राम लला हम आएंगे
मंदिर वहीं बनाएंगे
नवेडा में विश्व हिन्दू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय सशक्त हिंदू संघ के प्रमुख संरक्षक हिन्दू हृदय सम्राट स्वामी रणजीत बच्चन जी महाराज ने अयोध्या जन्मभूमि पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने के अवसर पर हवन पूजन किए हवन पूजन करने के पश्चात हिन्दू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी रणजीत बच्चन जी ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत यह बहुत बड़ी जीत है 450 वर्ष पुरानी बाबर के द्वारा हमारे आराध्य देव भगवान श्री राम जी के जन्म भूमि पर जबरन मस्जिद बना दिया गया था जैसे हिन्दू कारसेवक राम भक्तों ने 1992 में विध्वंस कर दिया था ऐतिहासिक जीत यह सांस्कृतिक धार्मिक स्वतंत्रता की जीत है हिंदू संस्कृति की जीत है यह पुरातन सनातन कई हजार वर्ष पुराना संस्कृति जो धरोहर है भारत का उसका यह परिचायक है हम हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए भारत में जितने प्रमुख मंदिर हैं उन सभी मंदिरों पर कहीं न कहीं किसी न किसी रूप से मुस्लिमनो के द्वारा मंदिरों को तोड़कर के मस्जिद बना दिया गया था भारत में चार हजार से ज्यादा मंदिर तोड़कर के मस्जिद बनाया गया है आपको आश्चर्य लगेगा काशी विश्वनाथ में भी आप जाएंगे तो वहां भी इसी तरीके को देखने को मिलेगा भगवान कृष्ण के जन्म भूमि मथुरा में जाएंगे तो इसी तरीके से देखने को मिलेगा हमें आभार करना चाहिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हमें आभार करना चाहिए देश के एसएसवी गृहमंत्री अमित शाह जी का और उत्तर प्रदेश के परम पूज्य योगी आदित्यनाथ का बार-बार धन्यवाद देना चाहिए कि ऐतिहासिक जीत के बाद कोई घटना नहीं घटित होने पाया यह हमारी हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए जो कार्य हुआ है जिसके लिए हम बार-बार धन्यवाद भारतीय जनता पार्टी सरकार को देना चाहते राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सशक्त हिंदू संघ आरके बंसल जी
राष्ट्रीय महासचिव विश्व हिन्दू महासभा
राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्व हिन्दू महासभा रमेश चंद जी
और तमाम हिन्दू सैनिक इस कार्यक्रम में उपस्थित थे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी रणजीत बच्चन जी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया ।
राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे ।